इन्डियन मुजाहिदीन के आतंकियों को लाए इंदौर

लोकल इंदौर 08जुलाई .मंगलवार सुबह अवंतिका एक्सप्रेस से इंडियन मुजाहिदीन के दो आंतकवादियों मोबिन और आमिन राजा को इंदौर लाया गया है। मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद इन आतंक वादियों को अदालत में पेशी के सिलसिले में मुंबई पुलिस लेकर आई है। इंदौर में इन दोनों आतंकवादियों को जिस वाहन से अदालत ले जाना था वह समय पर नहीं पहुंचा। मुबई पुलिस को आतंकवादियों के साथ स्टेशन पर ही इंतजार करना पड़ा।