लोकल इंदौर ,28मई . इंडियन मुजाहिद्दीन और सिमी से ताल्लुक रखने वाले २ खूखार आरोपियों को आज मुबई पुलिस इंदौर लेकर पहुची दोनों आरोपियों मुबीन और अमीन को आज जिला कोर्ट में पेश किया गया दोनों के खिलाफ न्यायलय में बैंक डकेती का केश चल रहा हैं वेसे ये दोनों आरोपी आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन और सिमी से जुड़े हुवे हैं इनके खिलाफ मुबई में बम ब्लास्ट और लूट के १८ से ज्यादा मामले चल रहे हैं यही कारण रहा की दोनों को मुबई से कड़ी सुरक्षा में लाया गया
इंदौर के खजराना के रहने वाले मुबीन और अमीन ने ४ जनवरी २०१० को ओरियंटल बैंक सपना संगीता से ग्राहकों को बंधक बना कर बेंक से १३ लाख केश और एक ग्रहाक से ३ लाख रूपए लूट लिये थे इंदौर की क्राइम ब्रांच ने २७ .१० .२०१२ को गिरफ्तार किया था दोनों के साथ इंदौर के महेंद्र , जय पाल और सिद्दीक को भी हिरासत में लिया गया था जो बैंक डकेती में शामिल थे आज तृतीय अतितिक्त न्यायधीश पी के सिन्हा की कोर्ट में आरोपियों को पेश किया गया कोर्ट इस मामले में कल २९.मई को कल होंगे गवाहों के बयान दर्ज होंगे