लोकल इन्दौरः21 मार्च,गुरुवार रात भोपाल क्राईम ब्रांच की टीम इन्दौर से एक सराफा व्यापारी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई . बताया जाता है कि चोरी के जेवरात खरीदने के कई मामलो में व्यापारी की लम्बे समय से वहाँ की पुलिस तलाश कर रही थी.
भोपाल क्राईम ब्रांच को लम्बे समय से सराफा व्यापारी बबलू ठाकुर उर्फ़ रवि ठाकुर की तलाश थी . व्यापारी के बारें में क्राइअम ब्रांच को सूचना मिली की वह एरोड्रम क्षेत्र के कालानी नगर में रह रहा है. इस सूचना पर एक टीम भोपाल से इन्दौर आई और व्यापारी को गिरफ्तार कर मल्हार गंज थाने पहुंची. वहाँ सूचना देकर टीम रात को ही भोपाल रवाना हो गई. बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच ने चोरी की वारदातों के मामले में पिछले दिनों कुछ चोरों को पकडा था. उनसे पूछताछ में पता चला था कि उन्होनें चोरी के जेवर इन्दौर के एक सराफा व्यापारी को बेचे है. इस सूचना के बाद से पुलिस उस व्यापारी को तलाश कर रही थी. जैसे ही उसकी जानकारी मिली उसे गिरफ्तार कर लिया गया.