लोकल इन्दौर, 24 जनवरी। श्री लाल बहादुर शास्त्री फुटबाल क्लब, भाजपा खेल प्रकोष्ठ म.प्र. तथा संस्था महांकाल के संयुक्त तत्वाधान में 27 जनवरी से 11 फरवरी तक पूर्व शिक्षा मंत्री लक्ष्मणसिंह गौड़ की स्मृति में अखिल भारतीय फुटबाल स्पर्धा का भव्य आयोजन चिमनबाग स्थित नूतन स्कूल मैदान पर किया जा रहा है।
स्पर्धा संयोजक जसराज मेहता व अध्यक्ष महेश नीमा (गामा) ने बताया कि दो चरणों में आयोजित होने वाली इस स्पर्धा में विजेता टीम को आकर्षक ट्राफी के साथ 101111 तथा उपविजेता को 51111 रूपये की नगद राशि भी इनाम स्वरूप प्रदान की जायेगी। लगभग 100000 रूपये के व्यक्तिगत पुरस्कार भी रखे गये है। पहले चरण में रहने वाली शीर्ष चार टीमों को भी 25000-25000 रूपये प्रोत्साहन स्वरूप दिये जाएंगे। स्थानीय टीमों व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह राशि प्रदान की जा रही है ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को भी उचित मौका मिले। इस स्पर्धा को संचालित करने के लिये भारतीय फुटबाल संघ के निर्देशानुसार रेफरी आएंगे।