लोकल इन्दौरः06 जनवरी, रविवार रात को इन्दौर से दिल्ली के लिए उडा स्पाइस जेट कम्पनी का विमान दिल्ली तो पहुंच गया लेकिन खराब मौसम की वजह से वह वंहा नहीं उतर सका.उसे वापस इन्दौर भेज दिया गया. वही इस विमान में सफर कर रहे यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पडा. सोमवार को उन्हें दुसरे विमान से दिल्ली भेजा गया.
रविवार रात स्पाइस जेट का विमान अपने नियमित समय पर दिल्ली के लिए उडान भरी. दिल्ली में मौसम खराब होने की वजह से विमान को वहाँ उतरने की इजाजत नहीं मिली और विमान करीब रात 10.30 बजे वापस इन्दौर लौट आया.
इंदौर आने की बाद सभी यात्रियों को कहा गया की सोमवार को दूसरा विमान उन्हें दिल्ली ले जायेगा . जेट कम्पनी ने उन यात्रियों के रुकने तक की व्यवस्था नहीं की और ना ही उन्हें पीने का पानी मिला. व्यवस्था ना होने की वजह से इस विमान में यात्र कर रहे यात्रियों ने विमानतल में ही हंगामा शुरु कर दिया. काफी हंगामे के बाद यात्री अपने ही खर्च से शहर की होटलों में रुकें. सोमवार सुबह जेट ने दूसरे विमान से यात्रियों को दिल्ली भेजा.