लोकल इन्दौर 19 जून । जांईट सेक्टरी भारत सरकार एस.के. लोहिया ने आज इंदौर बीआरटीएस के बारे में उम्मीद जाहिर जाहिर करते हूए कहा कि जिस तरह अहमदाबाद के बीआरटीएस का 10 देशो द्वारा अब तक दौरा किया जा चुका है वैसा ही इन्दौर भी यह सम्मान प्राप्त करेगा।
बीआरटीएस कार्यालय में ही पत्रकारो से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि देश में अहमदाबाद के बाद इन्दौर भी बीआरटीएस माडल साबित होगा। वर्तमान में बीआरटीएस से 50 प्रतिशत यात्री सफर कर रहे है। उन्होने कहा दो महीने में बीआरटीएस कारिडोर पूर्ण हो जाएगा।
विधानसभा की प्राकलन समिति द्वारा केन्द्र सरकार पर बीआरटीएस को इन्दौर शहर पर थोपे जाने के आरोप के जवाब में जांईट सेक्टरी भारत सरकार एस.के. लोहिया ने कहा कि केन्द्र सरकार का बीआरटीएस प्रोजेक्ट जे.एन.एन.यो.एम. योजना में स्वीकृत हुआ है जिसके लिए राज्य सरकर ने ही केन्द्र से गुजारिश की थी इसलिए केन्द्र द्वारा थोपा हुआ प्रोजेक्ट नही कहा जा सकता। उन्होने कहा कि 98.3 करोड रुपए इन्दौर बीआरटीएस के लिए दिए जा चुके है।