लोकल इन्दौर, २९ अप्रैल, अपने हाई वेल्यू और यूथ कस्टमर के लिए भारती एयरटेल लिमिटेड (‘‘भारती एयरटेल’’) ने मध्यप्रदेश का पहला स्टोर इन्दौर शहर में साकेत स्क्वायर पलासिया, पर शुरु किया है।एण्ड टू एण्ड सर्विस सपोर्ट प्रदान करने के खोले गए इस स्टोर में मल्टीकम्पनी के मोबाईल भी कस्टमर खरीद सकेंगे .
कम्पनी के मध्य प्रदेश के पी आर ओ पुनीत गुप्ता ने आज पत्रकारों को स्टोर का अवलोकन कराते हुए बताया कि ये देश का 107 वा स्टोर है कम्पनी की सारी सेवा आवश्यकताओं को पूरा करने वाले इन वन-स्टाप -शॉप के साथ बेहतरीन ग्राहक अनुभव प्रदान करने के लिए इसे प्रारंभ किया गया है कम्पनी भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, दुर्ग और भिलाई में एयरटेल स्टोर्स खोले जायेगें ।में स्टोर प्रारंभ करेगी
इन स्टोर्स के माध्यम से अपने ग्राहकों के एयरटेल मोबाइल, डिजिटल टीवी सेवा, एयरटेल मनी और ब्राड बैण्ड कनेक्शंस के लिए एण्ड टू एण्ड सर्विस सपोर्ट प्रदान करेगा।यहाँ लगी आटोमैटिक मशीन में रिचार्ज ,बिल भरने के साथ अनेक सुविधा सेल्फ ही ली जा सकेगी