इन्दौर में होगी राष्ट्रीय तैराकी स्पर्धा 26 जून से
लोकल इन्दौर 21 जून। म.प्र. तैराकी संघ के तत्वावधान में इन्दौर जिला तैराकी संघ द्वारा 26 से 29 जून तक राष्ट्रीय सब जूनियर तैराकी स्पर्धा आयोजित की जा रही है।इस चार दिनी आयोजन देशभर से एक हजार तैराक भाग लेंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष विधायक मालीनी गौड़ है स्पर्धा के मुकाबले महू नाका स्थित तरण पुष्कर व नेहरू पार्क स्थित स्वीमिंग पूल में होंगे।