लोकल इन्दौर . इन्दौर रेलवे स्टेशन पर आज सवेरे शंटिंग कर रहे एक इंजिन के बेपटरी हो जाने से सनसनी फैल गई . हालांकि इस दुर्घट्ना से कोई जनहानि नहीं हुई. रेलवे सूत्रों के अनुसार संटिग कर रहा यह इंजन प्लेटफार्म नम्बर तीन और चार के बीच बे पटरी हो गया. हॉलकि इंजन के बे-पटरी होने से रेलवे यातायात अवरुध्द नहीं हुआ. समाचार लिखे जाने तक इंजन अभी भी बे-पतरी ही है. उसे उठाने के लिए क्रेन बुलाई गई है.