लोकल इन्दौरः22 अप्रैल,इन्दौर लोकसभा के 21 मतदान केन्द्रों को अतिसवेन्दनशील केन्द्रो के रुप में चुनाव आयोग ने चिन्हिंत किया है. इन केन्द्रों पर वेवकास्टिंग के जारिए आयोग सतत निगरानी रखेगा.ताकि कोई गडबडी ना हों. जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के 5, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के 4 तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के 12 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखे गये हैं. अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सभी गतिविधियों का कैमरा और इंटरनेट के जरिये लगातार सीधा प्रसारण होगा और इस प्रसारण को इंटरनेट की सहायता से साइट पर कहीं भी देखा जा सकेगा. इसके अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षक भी इन केन्द्रों का सतत निरीक्षण करेगें.