इन्वेस्टर्स को देंगे इन्दोरी बुक
लोकल इंदौर २९ जुलाई .अक्टूबर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले देशी-विदेशी मेहमानों को को इंदौर की सभ्यता, संस्कृति और व्यापार पर केंद्रित 150 पेज की कॉफी टेबल बुक दी जाएगी। इसके लिए लेखकों को विशेषज्ञता के मुताबिक विषय दिए गए हैं और किताब की रूपरेखा तय की जा रही है।
कमिश्नर संजय दुबे ने सोमवार को अंग्रेजी में छपने वाली इस किताब के लिए विशेषज्ञों से बात की। कमिश्नर ने कहा किताब में 70 फीसद हिस्सा फोटो और 30 फीसद हिस्सा प्रिंटेड मेटर होगा। करीब 150 पेज की इस किताब में इंदौर का संक्षिप्त इतिहास, सभ्यता, संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन, वेश-भूषा, शिक्षा, उद्योग, व्यापार और पर्यटन का वर्णन होगा। इसमें इंदौर से हवाई और रेल संपर्कों की जानकारी भी दी जाएगी।