लोकल इंदौर . सुपर कोरिडोर पर अन्तराष्ट्रीय कंपनी इन्फ़ोसिस की आधारशिला कपनी के कार्यकारी अध्यक्ष नारायण मूर्ती द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,नगरीय प्राशासन मंत्री कैलाश विजय वर्गीय की उपस्थिती में रखी . श्री नारायण मूर्ती ने इन्फ़ोसिस के प्रदेश में आने का श्रेय कैलाश विजयवर्गीय को दिया .