इमली साहेब गुरूद्वारे से आन लाइन जुड गए शहर के पांच गुरूद्वारे

लोकल इंदौर 16 मई। इंदौर के इमली साहेब गुरूद्वारे द्वारा अपने अन्तगर्त आने वाले शहर के चार और औंकारेश्वर के गुऱूद्वारे की वीडियों मानीटरिंग गुरूवार से प्रारम्भ कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार इमली साहेब गुरूद्वारे के अन्तगर्त आने वाले बेटमा साहेब , सुदामानगर ,तोपखाना,संतनगर गुरूद्वारे को आनलाइन मानीटरिंग करने के लिए इंटरनेट की सहायता से जोउ दिया गया है। इसी के साथ ही औंकारेश्वर गुऱूद्वारे में भी ये सुविधा प्रारम्भ कर दी गई है। जिससे ये पांचों गुऱूद्वारे आन लाइन इमली साहेब गुरूद्वारे से जुड गए है। लोकल इंदौर को मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर स्थित स्वर्णमंदिर से होने वाले शब्द कीर्तन का सीधा प्रसारण भी इन गुरूद्वारों में सुना ओर देखा जा सकेगा।