इलाज में लापरवाही :महिला ने तोडा दम ,हंगामा
लोकल इंदौर 29 जुलाई . इलाज में लापरवाही के चलते फिर एक महिला की जान चली गई महिला की मौत के बाद परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोपी लगाते हुए हॉस्पिटल में हंगामा किया । मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला में जाँच शुरूकर दी है ।
मामला भवरकुआ थाना क्षेत्र स्थित गुर्जर हासिपटल का है यहाँ सोमवार शाम शुक्ला नगर की रहने वाली 70 वर्षीय इमरती बाई को साँस की प्राब्लम के चलते लाया गया था । लेकिन डाक्टरों ने पहले 15 हजार रुपये मांगे तब इलाज करने की बात कही । परिजनों को पैसे का इंतजाम करने में करीं 2 घण्टे लग गए लेकिन डाक्टरों ने इलाज शुरू नहीं किया । इसी बात से नाराज परिजनों ने हंगामा शुरूकर दिया । हंगामा होता देख जब डाक्टरों ने इलाज शुरू किया तब तक इमरती बाई की मौत हो गई ।इसके बाद तो गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया । हंगामे की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्जकर जाँच शुरूकर दी है ।