लोकल इंदौर 8 जुलाई। निपान्या स्थित अंतर्राष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) मंदिर की जगन्नाथ रथयात्रा इस वर्ष 10 जुलाई बुधवार को गांधी हॉल से प्रारंभ होकर महारानी रोड़, सियागंज, पटेल ब्रिज कमला नेहरू स्कूल, छावनी चौराहा अग्रसेन प्रतिमा होते हुए सपना संगीता मार्ग स्थित होटल अमर परिसर पहुंचेगी। यात्रा में रूस से आए विदेशी श्रद्धालुओं के आलावा वृंदावन, झांसी, मुम्बई, दिल्ली, अहमदाबाद के भक्त एवं संत भी अपनी भजन मंडलियो सहित शामिल होंगें। गांधी हॉल में हेलिकाप्टर से पुष्पवर्षा के बाद यात्रा का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि करेंगें।
निपान्या इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष स्वामी श्री महामनदास ने आज पत्रकार वार्ता में बताया कि संयोगवश 10 जुलाई को ही उड़ीसा के जगन्नाथ मंदिर से भी रथ यात्रा निकलेगी। जो श्रद्धालु वहां नहीं पहुंच सकते उन्हे शहर मे दर्शन देने के लिए स्वयं भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र एक विशाल सुसज्जित रथ पर सवार होकर नगर भम्रण पर निकलेंगे, यह देवी अहिल्या की नगरी के भक्तों के लिए सुखद संयोग है। पुष्पबंगले की शक्ल में इस विशाल गुंबद वाले रथ को हजारों श्रद्धालु स्वयं हाथों से खींचकर चलेंगे। मान्यता है कि इस रथ को खींचने वालों को भगवान जगन्नाथ के साक्षात दर्शनों का पुण्य लाभ मिलता है। इन्दौर में निकलने वाली रथयात्रा में देश-विदेश के हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे। सपना संगीता स्थित होटल अमर परिसर में रूस से आए भक्त भी अपने संास्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुतियां देंगे।