लोकलइंदौर 28 अगस्तनिपान्या स्थित प्रसिद्ध इस्कान मंदिर में आज भक्तों का सैलाब उमडता रहा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में भोपाल के कर्मयोगी क्रिएटिव गु्रप द्वारा रामलीला बेले और मुरादाबाद के बैंकुंठ प्लेयर्स द्वारा कृष्णलीला सहित हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा के दृश्य देखने के लिए मंदिर पर दोपहर से ही भक्तों का आगमन शुरू हो गया था जो रात 12 बजे तक जनसैलाब में बदल गया। मंदिर पर आकर्षक विद्युत एवं पुष्पसज्जा के बीच अध्यक्ष श्री महामनदास महाराज ने वृंदावन से बुलवाई गई करीब 40 किलो वजनी सोने- चांदी से मंडित वेशभूषा सांय 7 बजे आरती एवं पंचामृत से अभिषेक के बाद भगवान राधा गोंविद को पहनाई तो भक्तों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। उद्योगमंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला सहित अनेक राजनेता भी श्रृंगार दर्शन करने वालों में शामिल हुए।