लोकलइंदौर 15 जुलाई।विश्व के 27वें क्रम की स्क्वॉश खिलाड़ी व दस राष्ट्रीय खिताबों अपने नाम करने वाली जोशना चिन्नप्पा को डेली कॉलेज के दरबार हॉल में इंदौर स्पोट्र्स राइटर्स एसो. के अध्यक्ष ओम सोनी व अन्य सदस्यों ने सम्मानित किया। इस अवसर पर डेली कॉलेज के प्राचार्य कुं. सुमेर सिंह, खेल अधिकारी धरम वर्मा, कोच गजेंद्र सिंह, डॉ. सत्येंद्र शर्मा उपस्थित थे। जोशना का स्वागत सुभाष सातालकर, गजेंद्र नागर, विकास मिश्रा, राहुल शेलगांवकर, कपिश दुबे, प्रकाश कजोडिय़ा व मिथिलेश कुमार ने किया। संचालन इस्पोरा सचिव विकास पांडे ने किया।