इन्दौरः24 अप्रैल,गुरुवार को सुबह इन्दौर में मतदान के लिए कांग्रेस भाजपा और अन्य दल के नेता मतदान करने के लिए पहुंचें.इन्दौर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी सुमित्रा महाजन सुबह 9 बजे अपने निवास से लोक निर्माण विभाग के बूथ क्रमांक 159 में मतदान किया. उन्होने कहा कि इस बार सारे रिकार्ड तोडूंगी.प्रदेश सरकार के काबिना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपनी पत्नी आशा विजयवर्गीय,पुत्र आकाश विजयवर्गीय और पुत्र वधू तथा मित्र विधायक रमेश मेन्दोला के साथ नन्दनगर गली नम्बर 10 में शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में पहुंचें और मतदान किया.देवास लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी सज्जन सिंह वर्मा ने पलसीकर कॉलोनी स्थित गणेश विद्या मन्दिर में मतदान किया.इन्दौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यानारायण पटेल ने बिचोली मर्दाना स्थित बूथ में मतदान किया.