इस सप्ताह चलेगी डबल डेकर ट्रेन

double dekerलोकल इंदौर 21 अप्रेल । अपने ट्रायल में इंदौर और भोपाल के रेल्वे स्टेशन पर शेड से टकराने वाली डबल डेकर ट्रेन इस सप्ताह प्रारम्भ हो सकती है। पश्चिम रेलवे क्षेत्र मुंबई के कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) ने डबल डेकर के ट्रायल को सफल मानते हुए इसे चलाने की हरी झंडी दे दी अब सिर्फ रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (आरडीएसओ) लखनऊ की रिपोर्ट का इंतजार है।
मिली जानकारी के अनुसार आरडीएसओ की रिपोर्ट सीआरएस की रिपोर्ट पर आधारित रहती है उम्मीद है कि ये भी पाजीटिव ही मिलेगी और उसके बाद इस समप्ताह इस ट्रेन को यात्रियों के लिए प्रारम्भ कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×