लोकल इन्दौरः20 मार्च,इन्दौर के जूनी इन्दौर थाना क्षेत्र में दो रिश्तेदारों के बीच गाडी खडी करने को लेकर हुए विवाद में एक की हत्या हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
थाना प्रभारी अरविन्द सिंह तोमर ने बताया कि घटना बुधवार रात लूनियापुरा की है. यहाँ बनवारी चौहान और उसकी बुआ का लडका दुर्गेश डागा आस-पास ही रहते है. दुर्गेश ऑटों रिक्शा चलता है. बुधवार रात को दुर्गेश घर लौट और ऑटों खडी करने लगा. इस बात पर बनवारी से उसका विवाद हो गया. विवाद में दुर्गेश ने बनवारी के सिर पर ईट उठाकर मार दी. जिसमें बनवारी गम्भीर रुप से घायल हो गया. परिजन तत्काल घायल को लेकर एम वाय अस्पताल पहुंचें . जहाँ देर रात ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने दुर्गेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.