लोकल इंदौर 3 फरवरी। लगभग दस हजार कुश्ती प्रेमियों की मौजूदगी में रुस्तमे हिंद दिल्ली के जोगिन्दर पहलवान ने पंजाब के भारत केसरी कृष्ण कुमार को 17 मिनट के कांटा पकड़ मुकाबले में ईरानी दांव मारकर चीत कर दिया और सितारा -ए- इंदौर खिताब अपने नाम किया। इस मुख्य व विशेष कुश्ती के अलावा देश के अन्य नामी पहलवानों ने भी अपने उम्दा दांव पेंचों से इंदौरी कुश्ती प्रेमियों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
छोटे नेहरू स्टेडियम में उदय युवा खेल एवं मप्र ओलंपिक संघ व खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर के दंगल में मुख्य कुश्ती जोगिन्दर व कृष्ण कुमार के मध्य लड़ी गई। दोनों पहलवानों का प्रदर्शन लगभग एक समान था। कभी जोगिंदर भारी पड़ रहे थे तो कभी कृष्ण कुमार। मुकाबला जब 17वें मिनट में पहुंचा तो जोगिन्दर ने चतुराई से चकमा देते हुए ईरानी दांव मारा और कृष्ण कुमार आसमान दिखा दिया। इस मुख्य कुश्ती के अलावा झांसी के शैतान सिंह पहलवान ने दिल्ली के हनुमंते पहलवान को तथा दिल्ली के परवीन पहलवान ने पंजाब के अजय कुमार को रोचक मुकाबले में पराजित किया। देवास के शिव यादव व उज्जैन संभाग केसरी तिलक राज पहलवान का मुकाबला कड़े संघर्ष केबाद बराबरी पर समाप्त हुआ। वहीं अरमान पहलवान व सलमान पहलवान भी कड़े संघर्ष के बाद बराबरी पर छूटे। अन्य मुकाबलों में सिहोर के विक्रम पहलवान, महू के सन्नी बौरासी व अन्य प्रतिभाशाली पहलवान विजयी रहे।