ईशा देओल ने बताए फिट रहने के फंडे

लोकल इंदौर 24 मार्च ।प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री ईशा देओल ने रविवार को इंदौर में बारबेरियन जिम में फिट रहने के लिए अनेक फंडे बताते हुए टिप्स भी दिए।
वे यहां पर बारबेरियन के नए रेस्टोरेंट और डिस्को बारबेरियन नाइट्स की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची। अगले कुछ ही दिनों में इस नए रेस्टोरेंट की सौगात इंदौरियों को मिलेगी। ईशा इस रेस्टोरेंट से इतनी ज्यादा प्रभावित हुईं कि उन्होंने कहा कि ऐसा ही रेस्टोरेंट मुंबई में भी खोला जाए।
यहां पर सदस्यों ने ईशा से उनके फिट रहने का फंडा भी पूछा तो उन्होंने सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर देकर उनके फिट रहने की उत्सुकता को भी शांत किया।