उच्चन्यायलय ने कानून व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश जारी किये
लोकल इंदौर 30 जुलाई । उच्चन्यायलय इंदौर ने आज शहर की कानून व्यवस्था को ले कर दिशा निर्देश जारी कर 20 सितम्बर तक की गई कार्यवाही से कोर्ट को अवगत कराने के निर्देश दिए है।
न्यायाधीश श्री शान्तनु केमकर और प्रकाश श्रीवास्तव की युगल पीठ ने अभिभाषक अजय बागडिया की याचिका पर प्रीसीपल सेक्रेटी होम को निर्देश दिए कि इंदौर में पुलिसकर्मियों की कितनी कमी है यदि है तो उनकी नियुक्ति करे । एसपी ,एसएसपी और सीएसपी को फील्ड में नजर आने का निर्देश दिया ताकि नागरिकों में सुरक्षा और अपराधियों में भय पैदा हो ।थानाप्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रों में आकस्मिक गश्त कर हथियारों की जॉच पता लगाने तथा नाइट्रावेट जैसी दवाओं की बिक्री पर कलेक्टर को सीधी निगरानी करने का निर्देश दिए है। मामले में खुद बागडिया ने पैरवी की ।