उत्तराखंड त्रासदी की बरसी पर श्रद्धांजलि .नौकरी की भी मांग
लोकल इंदौर 16 जून .उत्तराखंड त्रासदी की बरसी पर आज रीगल चौराहे स्थित गांधी चौक पर त्रासदी में मारे गए लोगों को संस्था रूद्राक्ष द्वारा मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।स मौके पर संस्था की तरफ से ये मांग उठी कि राजस्थान और गुजरात सरकार की तर्ज पर मध्यप्रदेश सरकार को पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। इस कार्यक्रम में इंदौर के उन लोगों को श्रद्धांजलि दी गई जो उत्तराखंड त्रासदी का शिकार हुए थे। पीड़ित परिवारों के अन्य परिजन भी इस मौके पर मौजूद थे। दो मिनट का मौन रखकर सभी मृतकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए और उनकी याद में मोमबत्ती जलाई गई। इस मौके पर शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।