इन्दौरः 05 सितम्बर, मध्य प्रदेश की व्यवासयिक राजधानी इन्दौर के थोक बाजार सियगंज में गुरुवार को वाणिज्यकर विभाग द्वारा की गई जांच की कार्यवाही से उत्तेजित व्यपारियों ने अपना कारोबार बन्द कर सडक पर जाम लगा दिया. मौके पर पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही यह से गुजर रही एक सिटी वेन व्यापारियों के गुस्से का शिकार हो गई. बाद में अधिकारियों के समझाइश पर मामला शांत हुआ.