उत्साह और उमंग के साथ मना स्वतंत्रता दिवस

लोकल इंदौर 5 अगस्त .जिले में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व पूर्ण गरिमा के साथ उत्साह और उमंग से मनाया गया। मुख्य समारोह सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय मैदान पर आयोजित किया गया। इसमें नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस मौके पर आकर्षक परेड भी हुई जिसमें जिला पुलिस, एस.ए.एफ., होमगार्ड, एन.सी.सी., सीमा सुरक्षा बल, स्काउट एवं गाईडस सहित कुल 16 दल ने भाग लिया।
परेड में तीन बैण्ड दल भी अपनी स्वर लहरियों से वातावरण को देशभक्ति से परिपूर्ण किया। इसके अलावा विभिन्न स्कूलों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।समारोह में श्रेष्ठ परेड करने वाले दल को पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही वर्षभर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी भी पुरस्कृत किए गए। मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन किया गया।