लोकल इंदौर .प्रदेश के उद्यमियों को प्रदेश सरकार इस बात की ट्रेनिग देंगी कि वे विश्व बाज़ार में अपने उत्पाद को कैसे बेच सके.यह बात आज प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजवार्गीय ने इंदौर में आयोजित फ़ूड एक्सपो का शुभारम्भ करते हुए कही . श्री विजयवर्गीय ने कहा कि ये गर्व की बात है कि प्रदेश का एक भी उद्यमी विश्व बाज़ार में ब्लेक लिस्टेड नहीं हुआ . उन्होंने कहा कि अक्टूबर में इंदौर में इन्वेस्टर मीट होने जा रही है .