उद्योग मंत्री विजयवर्गीय ने इंदौर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया
लोकल इंदौर, १५ अगस्त।इंदौर जिले में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्ण गरिमा के साथ जोश, उमंग और उत्साह से मनाया गया । प्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा रस्मी परेड की सलामी ली।श्री विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन किया ।
बुधवार सुबह सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय मैदान के खुशनुमा माहौल में करतल ध्वनि तथा राष्ट्रीय धुन के बीच जवानों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की । समारोह में मंत्री श्री विजयवर्गीय ने खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उनके साथ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष भी थे । समारोह में सशस्त्र बलों ने स्वतंत्रता दिवस अमर रहे के नारों के साथ हर्ष फायर किये औरखुले आकाश में रंगीन गुब्बारे छोड़े गये
स्वतंत्रता दिवस के इस राष्ट्रीय पर्व पर जिले के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों, शासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं में भी ध्वजारोहण किया गया । स्कूली बच्चों ने रैलियाँ निकालीं ।