लोकल इंदौर 5 जून ।भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती ने आज यहॉं स्पष्ट किया कि उनके और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के बीच कोई अनबन नही है।
इंदौर आई प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती बुधवार को इंदोर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा कर रही थी। उन्होंने कहाकि मेरे साथ सन् 2004 में जो घटनाक्रम हुआ उसमें शिवराजसिंह का कोई हाथ नही है। उन्होंने कहा कि जो इसके लिए जिम्मेदार थे वे अब इस दुनिया में नही है और उनके बारे में कुछ बोलना नही चाहती ।उमा ने यह भी स्पष्ट किया कि मैने कभी भी अडवाणी जी के बारे कुछ नही कहा न मेरी उनसे कोई अनबन है। एक सवाल के जवाब मे उन्होने कहा कि मै कहॉं से चुनाव लडू इस बात का फैसला पार्टी करेगी ।