लोकल इंदौर 1 नवम्बर ।इंदौर के विधानसभा 3 से टिकिट मिलने के बादआज शाम इंदौर पहुची उषा ठाकुर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र बदले जाने से फर्क नहीं पड़ता है। पूरा इंदौर उनका घर है और उन्होंने बीजेपी के विकास कार्यों के आधार पर जीत किया ।
इंदौर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भीड़ पहुंची, इस मौके पर कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता था। एयरपोर्ट पर एक कार्यकर्ता ने हंगामा करने की कोशिश भी की लेकिन उसे वक्त रहते रोक दिया गया। सीआरपीएफ ने हंगामा करने की कोशिश करने वाले कार्यकर्ता से पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया।
Nice decision taken by CM.good wishes wishes to Usha didi.