उ.प्र. से लाए 30बधुंआ बालश्रमिक मुक्त कराए

लोकलइंदौर 5 अप्रेल । पुलिस ने उत्तर प्रदेश से बधुंआ मजदूर बना कर लाए गए 30 बाल श्रमिक सहित 59 लोगों को रिहा कराया ।इन सभी से यहॉं सडक किनारे ठेले पर जूस बिकवाया जाता था। हर बाल श्रमिक पर एक निगरानी वाला भी लगा रखा थ ताकि वे भाग न सकें।
पुलिस के अनुसार ये कार्यवाही चाइल्ड लाइन को मिली एक सूचना के आधार पर गुरूवार देर रात की गई। विनोभानगर में एक मकान पर छापा मार कर इन बाल श्रमिकों को रिहा कराया गया । जानकारी के अनुसार बालश्रमिको के उपर एक निरीक्षक भी लगा रखा था । इनका सरगना फरार है।जिसकी तलाश जारी हैं ये दो माह पूर्व ही उ.प्र. से लाए गए है।