इंदौर। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश में अध्यक्ष और सचिव को पद से हटाने के बाद पहली कार्यकरिणी बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सचिव पद पर संजय मेहता को निर्विरोध चुना गया। बैठक में चुनाव अधिकारी नियुक्त करने और साधारण सभा की तिथी निर्धारित की गई। एसोसिएशन इस वर्ष गणेश चतुर्दशी पर औद्योगिक विकास की झांकी भी निकालने की तैयारी कर रही है। इस कार्यकरिणी बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
एआईएमपी के कार्यकारी अध्यक्ष विनय कालानी ने बताया कि एसोसिएशन कार्यकारिणी की सोमवार को हुई बैठक में मानद सचिव के रिक्त पद पर सर्व सम्मती से संजय मेहता को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। एसोसिएशन की वार्पिक साधारण सभा एवं नवीन निर्वाचन कार्यक्रम तय किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 28 सितम्बर 2013 को वार्षिक साधारण सभा तय की गई है। चुनाव अधिकारी के रुप में एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमृत देव को नियुक्त किया गया। कालानी ने बताया कि एसोसिएशन की बैठक में विभिन्न महत्चपूर्ण मुद्दो पर चर्चा की गई, जिसका पूर्ण कार्यक्रम जल्द ही सदस्यों को प्रेषित किया जाएगा। एसोसिएशन के नियमानुसार बैठक में निर्णय लेकर चुनाव अधिकारी की नियुक्ती की गई।