एक्टीवा से पैसे चुराने वाले गिरफतार

crimeलोकल इंदौर 20 मई ।तुकोगंज पुलिस ने पिछले दिनों धोबीघाट के सामने से एक एक्टीवा से 3 लाख रूपए चुराने वाले तीन बदमाशों का पकडने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों का एक साथी अभी फरार हैं।

पुलिस के मुताबिक 11.05.2013 को यश अपार्टमेंट के सामने धोबी घाट पर खडी सतीश वर्मा निवासी पार्श्वनाथ कालोनी की एक्टीवा की डिक्की मे रखे नगदी तीन लाख रूपये अज्ञात बदमाश डिक्की खोलकर चुराकर ले गये।इस बारे में पडताल कर रही टीम ने सूचना के बाद सुरज पिता हरीराम जाटव (19) निवासी लाला का बगीचा को पकडा व पूछताछ करते उसके द्वारा एक्टीवा की डिक्की से तीन लाख रूपये अपने साथियो अंकित उर्फ भय्‌यू पिता जगदीश बोरासी (19) निवासी मन मंदिर सिनेमा के सामने झोपडपट्‌टी थाना विजयनगर तथा विकास उर्फ अटाला पिता रामहित शुक्ला निवासी अंजनी नगर भाऊ की दुकान के पास विजयनगर इंदौर, व गुल्ला उर्फ महेन्द्र पिता देवीसिंह पंवार निवासी जनता क्वाटर थाना परदेशीपुरा इंदौर के साथ चोरी करना बताया।
सुरज से 75000 , आरोपी अंकित से 80000 व विकास से 20000 रूपये बरामद किये गये। आरोपियों से बाकि राशि बरामद करने के प्रयास किये जा रहे है तथा आरोपी गुल्ला उर्फ महेन्द्र की तलाश जारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×