एक्सीडेंट में विकलांग युवक की मौत

लोकल इन्दौर13 अप्रैल। शुक्रवार रात इन्दौर में एक सायकल सवार विकलांग युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी । जिसमें युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया। उपचार के दौरान एमवाय अस्पताल में उसकी मौत हो गई । मृतक के साथियों का आरोप है की समय पर उपचार नहीं मिलने से युवक की मौत हुई है ।
तलावली चान्दा क्षेत्र में रहने वाला राकेश गेहलोत एक पैर से अपाहिज था। घटना वाली रात वह तलावली चान्दा से पालदा साइकिल से जा रहा था।निररंजनपुर चौराहे के पास एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। घायल राकेश को तत्काल एम वाय अस्पताल ईलाज के लिए ले जाया गया लेकिन वहाँ तीन