एक्सीडेंट में हाथ ख़राब हुआ तो लगा ली फांसी
लोकल इंदौर 16 जून .राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के अमर पेलेस कोलोनी में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.. बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट में हाथ ख़राब होने से वह परेशान था.. अमर पेलेस कोलोनी में रहने वाला अनिल विडारे रविवार रात अपने कमरे में फांसी पर लटका मिला.. घटना की जानकारी उस समय लगी जब उसकी माँ ने खाना खाने के लिए बुलाने के लिए उसके छोटे भाई को उसके कमरे में भेजा.. दरवाजा खटखटाने पर नहीं खोलने पर खिड़की से देखने पर वह फांसी पर झूलता नजर आया.. मामले की सूचना राज्नेद्र नगर पुलिस को देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी लाश उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजी है.. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है..