एक अगस्त को नईदिल्ली मेंहोगी विभिन्न देशो के राजदूतो से चर्चा _विजयवर्गीय
लोकल इंदौर 26 जुलाई।इंदौर में आगामी 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समीट-तीन के लिए आगामी एक अगस्त को नईदिल्ली में विभिन्न देशों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं राजदूतों से चर्चा की जायेगी।
प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहाकि यह समिट प्रदेश के विकास के लिये मील का पत्थर साबित होगी । उनके अनुसार नईदिल्ली में विभिन्न देशों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं राजदूतों से चर्चा के अलावा 24 एवं 25 अगस्त को कोयंबटूर में तथा 31 अगस्त को लुधियाना में रोड-शो किया जायेगा। अगस्त माह में ही ताईबान, मलेशिया, इण्डोनेशिया, यू.ए.ई., ओमान में तथा सितम्बर माह में यू.एस.ए. में निवेशकों से चर्चा कर उन्हें इंदौर में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समीट-तीन में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया जायेगा।
श्री विजयवर्गीय इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समीट-तीन के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा हेतु सम्पन्न उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षताकर रहे थे इस अवसर उन्होंने बताया कि आयोजन में लगभग 600 निवेशकों के आने की स्वीकृति आ चुकी है। इस आयोजन में मध्यप्रदेश माध्यम के द्वारा मीडिया पार्टनर के रूप में कार्य किया जायेगा ।