लोकल इंदौर 6 अक्टूबर ।गत सप्ताह चिडिया घर में जन्म लेने वाले एक और शावक की आज मौत हो गई। शावक जन्म से ही कमजोर था । जानकारी के मुताबिक मादा कमलेश ने जिन तीन शावकों को जन्म दिया था उनमें से एक की पहले ही मौत हो चुकी है। शेष दो शावकों को भी निगरानी में रखा जा कर उन्हें गाय का दूध पिला कर रखा जा रहा था उनमें से भी एक की मौत गुरूवार को हो गई।