लोकल इंदौर २२३ नवम्बर .इंदौर में पहली बार एक ऐसा आयोजन किया गया जिसमे वृद्धाश्रम में रह रही तीन मां अतिथि थीं,और जो भी श्रोता इस आयोजन में उपस्थित थी उनका एक अलग ही अहसास था अपनी माँ को ले कर . “मिशन फॉर मदर” संस्था द्वारा आयोजित इस आयोजन में एक जिन्दगी माँ के नाम में आये श्रोताओं ने भी अपनी विचार से आपनी माँ को याद करते हुए संस्मरण सुनाए तो हॉल में रह रह कर लोगों की आंखों से गंगा-जमुना बहती रही. इसके आयोजक भोपाल के पत्रकार प्रवीण श्रीवास्तव ने लोकल इंदौर को बताया की आयोजन का मकसद माँ की महत्व को बताना और और उन बेटे बेटियों को इस बात के लिए प्रेरित करना है जिनकी माताए वृधाश्रम में है ,वे अचाहते है की वे अपनी माताओं को घर ले आये . माँ के चरणों में ही स्वर्ग है .