एक रूपए में उम्मीद का प्याला बेचेगी गुडरिक चाय

लोकल इंदौर 2 मार्च। चाय निर्माता कंपनी गुडरिक मध्यप्रदेश में 50 लाख रूपया विकलांगता से ग्रस्त बच्चो के उत्थान पर एनजीओ के माध्यम से खर्च करने जा रही है। इस अभियान में जनता की भागीदारी करने के लिए कंपनी ने 1रूपए में चाय का प्याला बेचने का फैसला किया है इससे प्राप्त आय भी बच्चों के लिए खर्च होगी । इसे उम्मीद का प्याला नाम दिया गया है।
आज इंदौर में कंपनी के प्राडक्शन मैनेजर राजेश्वर तिवारी ने पत्रकारों को ये जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी कलकत्ता में ये योजना चला रही है। मध्यप्रदेश में इस वर्ष यह योजना प्रारम्भ की जा रही हैं उनके अनुसार अभी एनजीओ का चयन नही हुआ है।