एक लाख की सुपारी चुराने वाले की तलाश
लोकल इंदौर २९ जुलाई .सेंट्रल कोतवाली पुलिस एक लाख रुपए की सुपारी चुराने वाले को तलाश रही है .थाना इलाके मेंराजगढ़ वाला कॉम्पलेक्स के एक गोदाम से चोर एक लाख रुपए के सुपारी चुरा ले गए। मामले में केस दर्ज होने के बाद मंगलवार सुबह पुलिस जांच करने गोदाम पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की मगर कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस के अनुसार मामले में जितेंद्र पिता सत्यनारायण खंडेलवाल ने चोरी का केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया उनका श्री नाथ ट्रेडिंग कंपनी के नाम से राजगढ़ वाला कॉम्पलेक्स की पहली मंजिल पर गोदाम हैं। दो दिन पहले उनका नौकर गीता प्रसाद ताला लगाकर गया था। सोमवार को वह ताला खोलने आया तो शटर पर ताला ही नहीं लगा था। अंदर जाकर देखा तो गोदाम में रखे 65 किलो सुपारी गायब थी। जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपए है।