एक लाख रूपयों के जेवर बरामद
लोकल इन्दौर 5 सितंबर ।इंदौर पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक लाख रूपयों के जेवर आदि बरामद किए है ।
पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष के निर्देश पर अपराध शाखा टीम द्वारा तस्दीक करने पर तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया, पूछताछ करने पर उन्हानें अपना नाम राज भाट ,लोकू, सोनकर और राजू खटीक बताया। ये सभी इंदौर निवासी है उनके कब्जे से सोने चांदी के जेवरात सोने का छत्र, चांदी का छत्र, अंगूठी, पायजेब, ओम के लाकेट आदि कुल मश्रुका कीमत एक लाख रूपये का बरामद किया गया। आरोपियों ने उक्त मश्रुका रवि पिता रमेश लुधवानी प्रेम नगरके यहांसे चुराना बताया। उक्त आरोपी पूर्व में भी चोरी में पकड़े जा चुके हैं।