एक सजा सिर्फ चलने की

लोकल इंदौर 9 जून .पीटीएस में ट्रेनिंग ले रहे 1400 पुलिस जवानो को रविवार रातभर पैदल चलने की सजा दी गई । सजा की तहत सभी नव आरक्षक पीटीएस से लेकर बायपास तक रातभर पैदल चलते रहे । बताया जा रहा है की रोलकाल के समय का विरोध करने पर यहाँ सजा सभी को दी गई थी ।
वीओ – रोड पर पैदल चल रहे ये सभी पीटीएस के जवान है और वह से आरक्षक की ट्रेनिग ले रहे है । रविवार को हुए रोलकाल के समय को लेकर सभी 1400 ट्रेनि आरक्षकों ने विरोध किया था जिसके बाद सभी को उनके अधिकारियो द्वारा रातभर पैदल चलने की सजा दी गई । जिसके तहत सभी पीटीएस से बायपास , देवगुराड़िया ,स्कीम नंबर 140 , होते हुए फिर बायपास रातभर पैदल चलते रहे ।