।
इंदौर 28 मई।बीती रात भवरकुआ थाना क्षेत्र में एक होटल के मेनेजर ने अपनी पत्नि और दो बच्चों को जहर पिलाने के बाद खुद भी जहर पी लिया। उपचार के दौरान उसकी और बेटी की मौत हो गई जबकि पत्नि और बेटा अस्पताल में भर्ती है। मेनेजर केंसर की बीमारी के कारण परेशान था।
भवरकुआ पुलिस के मुताबिक घटना कल रात अंनत पुरी कालोंनी में हुई यहा पर रहने वाले होटल मैनेजर विजय हार्डिया ने कल रात पत्नी नीतू (35) और दो बच्चे ऋतिक (14) व इशिका (10) के साथ जहर पी लिया। हालत बिगडने पर परिजन चारों को अस्पताल लेकर पहुचें जहा विजय की कुछ देर बाद मौत हो गई। जबकि इषिका की भी दोपहर में मौत हो गई। नीतू और ऋतिक की स्थिती स्थिर बताई जा रही है।
परिजनों ने बताया कि विजय टावर चौराहा स्थित गैलेक्सी होटल में मैनेजर थे। कुछ माह पहले ही उन्हें पता चला था कि उन्हें केसंर है।इसी के चलते वो निराश हो गए थें और रात को ऐसा घातक कदम उठा लिया।