एक ही परिवार के चार लोगो की मौत
लोकल इंदौर 18 मई। फेमली टूर से वापस लोट रहे एक परिवार के चार लोग की सडक दुर्घटना में मौत हो गई ।हादसा धमनोद के पास हुआ।जानकारी के मुताबिक 57-बी,इंद्रा नगर में रहने वाले दिलिप अग्रवाल आज सुबह अपने पत्नी रश्मि अग्रवाल (40), बडे बेटे मयंक अग्रवाल (23), छोटा बेटे समय अग्रवाल (15)के साथ कार से कही घूमने जाने के लिए निकले थें।ये लोग धामनोद के यहां थे तभी एक ट्रक से उनकी कार की भिंडत हो गई जिससे चारों की मौत हो गई। चारों के शवो को इंदौर लाया गया। दोपहर बाद चारों की एक साथ शव यात्रा निकाली गई ।