एक डिग्री तापमान बढ़ाताहै तो 17 %कमहोता है गेंहू
लोकल इन्दौर, १३ सितम्बर ।यदि १ डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ाता है तो गेंहू के उत्पादन में १७ प्रतिशत तक की कमी आ जाती है। जलवायु परिवर्तन को टाला नहीं जा सकता लेकिन इसके प्रभाव को तकनीकी, संचार और सूचना के जरिये कम किया जा सकता है। यह जानकारी आज यहां क्षेत्रीय गेंहू अनुसंधान केन्द्री में राष्ट्रीय नवोन्मेषी परियोजना के तहत जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिये रणनीति विषय पर आ योजित कार्यशाला में केन्द्र प्रमुख डॉ. अखिलेश नंदन मिश्र ने दी। डॉ. मिश्र ने बताया कि जलवायु में हो रहे परिवर्तन के मद्देनजर भारतीय कृषि अ नुसंधान संस्थान द्वारा बाढ़और सूखाग्रस्त दोनों क्षेत्रों में उत्पादन एव उत्पादकता में वृद्घि के लिये एक परियोजना चलाई जा रही है।
इस अ वसर पर कृषि महाविद्यालय अ धिष्ठाता डॉ. ए.एम. राजपूत ने कहा कि किसानों के लिये बीज सबसे महत्वपूर्ण होता है तथा उन्नत बीज पर ही कृषि का अस्तित्व है।