एच पी लांच किए चार नए प्रिटंर
लोकल इंदौर 17 जनवरी । हेवलेट पैकार्ड (एच पी )ने आज मध्यप्रदेश के बाजार में अपनी लेजर और आल इन वन पिंटर्स की नई श्रृंखला के चार नए प्रिटंर लांच किए ।
एच पी के कन्ट्री केटेगरी मैनेजर दिप्तेश घोष ने आज इंदौर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि इकानमी रेंज के तहत ये प्रोडक्ट बाजार में उपलब्ध रहेगें। उन्होनें कहा कि आल इन वन की अगली श्रृखंला के लॉंच से वायरलैस इंटरनेट एसेस और मोबाईल प्रिटिंगके लिए बनाया गया है ।उनके अनुसार अब स्माटफोन से भी प्रिटिंग किया जा सकेगा । उन्होनें कहाकि यदि आप प्रिटंर के पास नही है तो अपनी इग्मेल को रजिस्टर्ड कर मेल द्वारा भी प्रिट निकाल सकते है। उनके अनुसार देश भर में इंक के क्षेत्र मे 50 फीसदी बाजार एच पी के पास है।