लोकल इंदौर 12अगस्त।इंदौर के आर टी ओ एजेंट अपनी करतूतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहे है, सुप्रीम कोर्ट का आदेश मान रहे नंबर प्लेट लगाने वाली कम्पनियों पर एजेंट जबरन दबाव बनाकर काम करवा रहे है और मना करने पर कर्मचारियों से मारपीट कर रहे है, दादागिरी का ऐसा ही एक नजारा विजय नगर स्थित आर टी ओ ऑफिस में देखने को मिला।
शहर भर में खरीदे जाने वाली हर नयी गाडी की नंबर प्लेट विजय नगर आर टी ओ ऑफिस में बनाये जाने का कार्य किया जाता है, यहाँ काम करने वाले कर्मचारी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत एजेंटो का काम करने से मना कर चुके है.. इसी बात से नारज होकर 20-25 एजेंटो ने मिलकर कंपनी के कर्मचारी सजन मालिक पर हमला कर उसे लात घूसों से पीट डाला।