इंदौर 12 जनवरी । पुलिस ने एटीएम चुरा कर उसका 53 बार उपयोग करने वाले नौकर को आखिर हिरासत में ले ही लिया । उसके पास से साढे तीन लाख से अधिक रूपए भी बरामद किए गए है।
मिली जानकारी के अनुसार एक साफ्टवेयर कंपनी के वाइस प्रसिडेन्ट का एटीएम चोरी हो गया था और उससे करीब 4 लाख से ज्यादा की राशि निकाली गई थी । पुलिस को शिकायत में उनके ही नौकर प्रीतम पाल पर शक जाहिर किया गया । बैतुल निवासी इस नौकर ने आज पुलिस के समक्ष अपना अपराध कबूल लिया इसके पास से तीन लाख 70 हजार रूपए बरामद किए गए है।