एटीएम पर लूटेरों का धावा
लोकल इन्दौर 03 अप्रैल। इन्दौर के खन्डवा रोड स्थित एक एटीएम पर बीती रात बदमाशों ने धावा बोलते हुए एटीएम गार्ड को घायल कर भाग गए। पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर जब एटीएम में लगे सीसीटीवी फूटेज खंगाल रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह वारदात रात करीब साढे तीन बजे खंडवा रोड पर होली क्रास स्कूल के सामने रानी बाग स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम बूथ पर हुई। एक लोडिंग वाहन पर सवार होकर वहां पहुंचे दो बदमाश एटीएम मशीन तोडने की कोशिश कर ही रहे थे कि बूथ पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड देव भगत पिता दिलीप(29) ने बदमाशों को ललकारा तो लूटेरो ने उसे पीटना शुरु कर दिया। बदमाशों ने किसी भारी वस्तु से गार्ड के सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया और भाग खडे हुए। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश कैद हुए है.जिनकी शिनाख्त की जा रही है।