एटीएम में चौरी का प्रयास करने वाले गिरफतार
इंदौर १८ अप्रैल । अन्नपूर्णा पुलिस ने एक एटीएम में चौरी का प्रयास करने वाले दो बदमाशों को गिरफतार किया है। आरोपी देर रात एटीएम मशीन में तौड फौड कर चौरी करने का प्रयास कर रहे थें।
अन्नपूर्णा पुलिस के मुताबिक कल रात तीन बजे केशरबाग रोड पर गश्त कर रहे थाने के जवानों ने देखा कि पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में से कुछ आवाजे आ रही है। पुलिसकर्मियों ने वहा पर जाकर देखा तो दो लोग मशीन में औजारों की मदद से तौड फौड कर रहे थें पुलिस को देखते ही वो भागने लगे जिस पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड लिया और थाने ले आए। दोनों बदमाशों ने अपने नाम सुनील आहुजा निवासी प्रजापत नगर और राजेश भील बताए है। आरोपियों से पुछताछ की जा रही है।